लोकसभा चुनाव : हरियाणा की 10 लोकसभा तथा करनाल विधानसभा सीट पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। पूरे हरियाणा में लोकसभा चुनाव में लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा, करनाल विधानसभा सीट पर 57.8 प्रतिशत मतदान हुआ।
सिरसा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदान
सिरसा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 69 प्रतिशत मतदान हुआ। सिरसा में मुख्य मुकाबला भाजपाऔर कांग्रेस के बीच दिखाई दे रहा है। इनेलो से संदीप लोट, जेजेपी सेव राजेश खटक सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इन सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। जनता ने किस नेता को अपना प्रतिनिधि चुना है, इसका फैसला 4 जून को होने वाली मतगणना के बाद पता चलेगा।
अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 66.9 प्रतिशत
मिले आंकडों के अनुसार, अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 66.9 प्रतिशत हुआ। अंबाला शहर में 61.7 व अंबाला कैंट में 60.5 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह मुलाना विधानसभा में मतदान हुआ। अंबाला शहर में 255256 में से 158127 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी अंबाला कैंट में 201591 में से 121901 मतदाताओं 69.6 फीसदी नारायणगढ़ वोट डाली। इसी तरह मुलाना में 223638 मतदाता में से 155559 मतदाताओं में मतदान किया। इसी तरह नारायणगढ़ विधानसभा में 190957 मतदाताओं में से 130314 मतदाताओं ने मतदान किया।
कुरुक्षेत्र में 66.2 प्रतिशत मतदान हुआ
कुरुक्षेत्र में 66.2 प्रतिशत मतदान हुआ। गुहला विधानसभा क्षेत्र में 65.5 प्रतिशत, कैथल विधानसभा क्षेत्र में 68.6 प्रतिशत, कलायत विधानसभा क्षेत्र में 65.3 प्रतिशत, लाडवा विधानसभा क्षेत्र में 70.3 प्रतिशत, पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 60.6 प्रतिशत, पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में 60.8 प्रतिशत, रादौर विधानसभा क्षेत्र में 70.5 प्रतिशत, शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में 67.9 प्रतिशत, थानेसर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले।
हिसार में 64.6 प्रतिशत वोटिंग
हिसार लोकसभा में 64.6 फीसदी मतदान हुआ है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान फीसद 72 के पार चला गया था। मिले आंकड़ों के अनुसार, आदमपुर में 68.0 फीसदी, बरवाला में 68.0, बवानी खेड़ा में 63.7, हांसी में 61.3, हिसार में 65.3, नलवा में 64.1, नारनौंद में 63.0, उचाना कलां में 64.1 तथा उकलाना में 61.40 फीसदी मतदान हुआ।
सोनीपत में 62.2 प्रतिशत वोटिंग
सोनीपत लोकसभा सीट पर कुल 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जोकि पिछली बार के 71.03 प्रतिशत मतदान के मुकाबले में काफी कम है। सोनीपत जिले में सबसे अधिक मतदान गोहाना विधानसभा में 63.3 प्रतिशत हुआ। वहीं सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 57.3 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दूसरी ओर लोकसभा में शामिल जींद की तीन विधानसभाओं की बात करें तो यहां पर जींद में 62.8 प्रतिशत, जुलाना में 68.2 प्रतिशत और सफीदों में 66.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।
करनाल सीट में 63.2 प्रतिशत मतदान
करनाल लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। आंकड़ों के अनुसार करनाल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 57.8 प्रतिशत, असंध विधानसभा क्षेत्र में लगभग 58.6 प्रतिशत, नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में 61.2 प्रतिशत, इंद्री विधानसभा क्षेत्र में लगभग 68.1 प्रतिशत, घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65.9 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। इस प्रकार करनाल लोकसभा में लगभग 63.2 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं करनाल विधानसभा उप चुनाव में लगभग 57 प्रतिशत वोटिंग हुई। प्रशासन ने करनाल जिले में 11 लाख 96 हजार 243 मतदाताओं की सुविधा के लिए 1151 बूथ बनाए थे।
इसी प्रकार, फरीदाबाद में 59.7 प्रतिशत, रोहतक में 64.5 प्रतिशत, भिवानी-महेन्द्रगढ़ में 65.2 प्रतिशत तथा गुरुग्राम में 60.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
20,031 मतदान केंद्र बनाये गए थे
प्रदेश में कुल 20,031 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें 19,812 स्थाई तथा 219 अस्थाई मतदान केंद्र शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में 5,470 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 14,342 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 176 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। 99 मतदान केंद्र महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए गए।