Sunday, September 29, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ताला लगे घर बन रहे चोरों का निशाना, एक ही...

रोहतक में ताला लगे घर बन रहे चोरों का निशाना, एक ही दिन में कई वारदातें

रोहतक। रोहतक में ताला लगे घरों, दुकानों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं। एक ही दिन में चोरी के 5 मामले सामने आये हैं। रोहतक के गांव गांधरा स्थित एक बंद मकान को चोरों ने मंगलवार देर शाम निशाना बनाया। वारदात उस समय हुई जब बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के पास बहादुरगढ़ में गई हुई थी। इसी दौरान पीछे से ताले तोड़कर कैश व गहने समेत दस्तावेज चोरी कर लिए। जब वापस लौटी तो महिला को इस चोरी के बारे में पता लगा। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।

रोहतक के गांव गांधरा निवासी विद्या देवी ने सांपला थाना में चोरी की शिकायत दी। जिसमें बताया कि उनकी उम्र करीब 80 वर्ष है और घर में अकेली रहती हैं। वह 21 मई को अपनी बेटी मीना के पास गई थी, जो बहादुरगढ़ में रहती है। 28 मई को वह अपनी बेटे के घर से वापस आई। जब घर आकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए पड़े थे। उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि घर से 50 हजार रुपए कैश, चांदी की माला, उसके पति के रिटायरमेंट के कागजात चोरी कर लिए। जिसके बाद मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सूर्या कॉलोनी में 8 लाख के आभूषण चोरी

सूर्या कॉलोनी की रानी के मकान का ताला तोड़ कर चोर लाखों के आभूषण व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब 8 लाख रुपए बताई है। पीड़िता की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़िता रानी ने बताया कि 27 मई को मकान का ताला लगाकर भाई के गांव शिमली गई थी। मंगलवार सुबह सूर्या कॉलोनी स्थित घर लौटी तो मकान का ताला टूटा था। इसके साथ ही घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। आभूषण और अन्य सामान गायब था। इस बीच आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। पीड़िता ने बताया कि बताया कि चोर घर से दो चेन, 3 लोकेट चेन के, 2 मंगल सूत्र, 2 चूड़ी, एक कड़ा सोने का। 6 अंगूठी 5 जोड़ी बाले कान के, 7 पायल चांदी की, 20 सिक्के चांदी के साथ अन्य सामान गायब था। सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

प्लाट से बिजली का सामान चोरी

गांव टिटौली के नरेंद्र के घर से चोर 11 हजार रुपए नकद और अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित को घटना की जानकारी सुबह हो सकी। वहीं पीड़ित की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित नरेंद्र ने बताया कि बताया कि गांव के बाहर प्लॉट में उसने मकान बना रखा है। देर रात चोर घर की दीवार कूदकर अंदर घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर का सामान और अन्य जरूरी सामान चोरी कर ले गए।

पीड़ित को इसकी जानकारी सुबह हो सकी। इस बीच आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मौके पर सदर पुलिस भी पहुंच गई। पीड़ित ने बताया कि चोर घर से 11 हजार रुपए, दो पंखे, पानी की टंकी और दो पानी की टूटी के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए। सदर थाना प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। जांच कराई जा रही है ताकि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।

अशोका प्लाजा की छत से एसी के पाइप चोरी

अशोका चौक स्थित अशोका प्लाजा की छत से चोर 9 एसी के पाइप चोरी कर ले गए। आर्यनगर थाना पुलिस ने बिल्डिंग मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। इंद्रगढ़ के सतवीर ने बताया कि अशोका प्लाजा में बिल्डिंग में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 23 मई की दोपहर चोर छत से नौ एसी के पाइप काटकर ले गए। इसकी कीमत हजारों में है। आर्यनगर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

दुकान से नकदी चोरी

वार्ड नंबर 2 शिव बिहार कॉलोनी के प्रवीन ने बताया कि सांपला में गिनी रोड पर कान्हा इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से उसकी दुकान है। सोमवार रात दुकान बंद कर घर आया था। सुबह दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे पड़े थे। दुकान के अंदर रखी एलईडी टीवी और 3 से 4 हजार रुपए गायब थे। पीड़ित की शिकायत पर सांपला पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular