Friday, January 30, 2026
Homeमध्य प्रदेशहोली के दिन मध्यप्रदेश में बंद रहेगी शराब की दुकानें

होली के दिन मध्यप्रदेश में बंद रहेगी शराब की दुकानें

Liquor Shops Close : होली के दिन बहुत सारे लोग शराब पीकर खूब हुडदंग मचाते हैं. कितनी बार शराब पीकर लोग ऐसा हुडदंग मचा देते हैं जिससे पूरा माहौल बिगड़ जाता है. इसलिए एहतियात के तौर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 मार्च को ड्राई डे घोषित कर दिया गया है. इस दिन शराब की सारी दुकानें बंद रहेगी.

पूरे मध्यप्रदेश में बंद रहेगी शराब की दुकानें (Liquor Shops Close)

सहायक आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 14 मार्च यानि की होली और 19 मार्च रंगपंचमी के दिन पूरे मध्यप्रदेश में ड्राई डे रहेगा. वाइन आउटलेट के साथ साथ मादक पदार्थों की बिक्री भी प्रतिबंधित रहेगी. निर्देश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है. हालांकि भांग और भांगघोटा की दुकानें खोलने की पूरी छूट है.

एक्साइज की टीम ने मारी रेड 

बुधवार की देर रात भोपाल में एक्साइज की टीम ने अयोध्या नगर बायपास, रायसेन रोड क्षेत्र के रौनक ढाबा,राज दरबार, क्लाउड 11, पीबीआर कैफे, आचमन, खुशी सहित अन्य होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर रेड मारी जहां पाया गया कि इन प्रतिष्ठानों में लोगों को शराब परोसी जा रही थी. जिन-जिन जगहों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी उन सभी प्रतिष्ठानों के संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

RELATED NEWS

Most Popular