Sunday, December 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकवीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोहतक में 21 दिसंबर को लाइट...

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में रोहतक में 21 दिसंबर को लाइट एंड साउंड शो सफर-ए-शहादत का होगा आयोजन

रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार वीर बाल दिवस के उपलक्ष में 21 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजे स्थानीय दादा लख्मी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वविद्यालय परिसर में गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को नमन करने के उद्देश्य से विशेष लाइट एंड साउंड स्टेज प्रस्तुति सफर-ए-शहादत का आयोजन किया जाएगा।
सचिन गुप्ता ने बताया कि सफर-ए-शहादत सिख शहादत के गौरवशाली इतिहास की एक भावनात्मक एवं प्रभावशाली यात्रा प्रस्तुत करेगा। इसमें गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सर्वोच्च बलिदान से आरंभ होकर चमकौर दी गढ़ी की ऐतिहासिक घटनाओं तथा अंत में साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह जी की शहादत तक की गाथा को जीवंत रूप में दर्शाया जायेगा। प्रस्तुति में सशक्त कथावाचन, एलईडी विजुअल्स, साउंड एवं लाइट इफेक्ट्स, एनीमेशन और वीएफएक्स के माध्यम से इन ऐतिहासिक क्षणों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि इस प्रस्तुति का निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी तलविंदर सिंह भुल्लर द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने इससे पूर्व देशभर में सिख इतिहास पर आधारित कई चर्चित लाइट एंड साउंड प्रस्तुतियों का सफलतापूर्वक मंचन किया है। लगभग एक घंटे की यह लाइट एंड साउंड प्रस्तुति प्रामाणिक ऐतिहासिक कथानक को आधुनिक मंच तकनीक के साथ जोड़ते हुए दर्शकों को एक सिनेमाई अनुभव प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य विशेष रूप से युवाओं को साहिबजादों द्वारा प्रदर्शित साहस, आस्था और बलिदान के मूल्यों से प्रेरित करना है।
इस प्रस्तुति की पटकथा पूर्णत: प्रामाणिक सिख ऐतिहासिक स्रोतों के अनुरूप तैयार की गई है, जिससे इसकी गरिमा, श्रद्धा और ऐतिहासिक सटीकता बनी रहे।
RELATED NEWS

Most Popular