Friday, May 2, 2025
Homeटेक्नोलॉजीलॉन्च हुआ Lenovo Tab K9 टैबलेट, जानिए कितनी है कीमत

लॉन्च हुआ Lenovo Tab K9 टैबलेट, जानिए कितनी है कीमत

Lenovo Tab K9 : Lenovo ने अपना नया टैबलेट Tab K9 को लॉन्च कर दिया है. ये टैबलेट 8.7 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आने वाला है, जिसमें 1340×480 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 480 निट्स की ब्राइटनेस है. Tab K9 ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस है साथ ही ये 5100mAh की बैटरी के साथ आता है. इस टैबलेट में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.

जानिए कितनी है Lenovo Tab K9 की कीमत

अभी तक Lenovo Tab K9 की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि Luna Grey और Seafoam Green रंगों के साथ ये टैबलेट बाजार में आएगा.

12.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम

Tab K9 में 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी का कहना है कि यह टैबलेट 12.5 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है. Tab K9 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.7 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1340×480 पिक्सल रिजॉल्यूशन है और 480 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है. इसमें 86 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है. यह ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 चिपसेट से लैस है. टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 पर रन करता है जिसके ऊपर Lenovo ZUI 16 की स्किन दी गई है. कंपनी ने कहा है कि इसमें एंड्रॉयड 15 का अपग्रेड मिलेगा और 2027 तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स भी मिलेंगे.

 64GB और 128GB  का स्टोरेज 

Tab K9 टैबलेट में 4GB RAM दी गई है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें  64GB और 128GB का ऑप्शन दिया गया है. स्टोरेज को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया है. टैबलेट में WiFi 5, Bluetooth 5.3, GPS, GLONASS, और Galileo सपोर्ट हैं. कैमरे की बात की जायें तो इसमें फ्रंट में 2MP कैमरा है और रियर में 8MP कैमरा दिया गया है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular