One Nation-One Election Bill : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सामवार को लोकसभा में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक को पेश कर दिया गया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सांसदों सहित विपक्षी दलों ने इस बिल को लेकर विरोध जताया है।
BJP’s Arjun Ram Meghwal moves to introduce ‘One Nation, One Election’ bill in Lok Sabha
Read @ANI Story | https://t.co/tYYm7ltO2p#OneNationOneElection #LokSabha pic.twitter.com/LIMcuqZywI
— ANI Digital (@ani_digital) December 17, 2024
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक संविधान के मूल ढांचे के सिद्धांत पर हमला है। वहीं सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि ये बिल संविधान की मूल भावना पर चोट पहुंचाता है। संघीय ढाचे को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल का लोकसभा में जमकर विरोध किया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि ये बिल संविधान की मूल भावना पर हमला है। ये बिल वोट देने के अधिकार पर चोट है।
#WATCH | TMC MP Kalyan Banerjee says “This proposed bill hits the basic structure of the Constitution itself and if any bill any actual which hits the basic structure of the Constitution that is ultra vires…We must remember that the State government and the State Legislative… https://t.co/MHrXJ7cmyh pic.twitter.com/B7tyikQzJM
— ANI (@ANI) December 17, 2024
लोकसभा में डीएमके सांसद टीआर बालू ने भी वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को संविधान विरोधी बताया है।
#WATCH | DMK MP TR Baalu says “I oppose the 129th Constitution Amendment Bill 2024. As my leader MK Stalin has said, it is anti-federal…The electors have the right to elect the govt for 5 years and the same cannot be curtailed with simultaneous elections…”
(Source: Sansad… https://t.co/MHrXJ7cmyh pic.twitter.com/cdfhpC7tUb
— ANI (@ANI) December 17, 2024
आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने कहा, हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. हम इसका विरोध करेंगे। यह संघीय ढांचे पर हमला है। यह राज्य सरकारों की शक्ति को कम करता है।