Monday, October 21, 2024
HomeहरियाणाभिवानीHaryana Board Exam : हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के 23...

Haryana Board Exam : हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के 23 मामले दर्ज, उड़नदस्तों ने की छापेमारी

Haryana Board Exam : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट(EIOP), रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की पूरक तथा डी.एल.एड. प्रथम (प्रवेश वर्ष 2023-25) की परीक्षाओं में नकल के कुल 23 मामले दर्ज किए गए।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को प्रदेशभर में संचालित हुई सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में नकल के 7 मामले तथा सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की हिन्दी विषय की परीक्षा में 13 तथा डीएलएड की परीक्षा में नकल के 3 मामले दर्ज हुए।

उन्होंने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष के उडऩदस्तें द्वारा जिला फरीदाबाद के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जहां नकल के कुल 03 मामले दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त बोर्ड सचिव के उड़नदस्ते द्वारा जिला सोनीपत के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल के 5 मामले दर्ज किए।

उन्होंने आगे बताया कि जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ता, करनाल एवं चरखी दादरी द्वारा नकल का  1-1 मामला दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त नकल पर अंकुश लगाने के लिए बोर्ड द्वारा गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन प्रयोग के 13 मामले दर्ज किए गए। प्रदेशभर के सभी जिलों में सोमवार की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि आज संचालित हुई सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में कुल 8357 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. परीक्षा में 648 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular