Late Train Update: समस्त उत्तर भारत कोहरे की आगोश में लिपटा हुआ है। जिसका असर यातायात पर दिखाई दे रहा है। घने कोहरे के कारण दिल्ली से आने वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है। मंगलवार को दिल्ली पहुंचने वाली ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है। कुछ लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्यादा देरी से चलने वाली ट्रेनों की सूची
- सेंट्रल मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल 11.15 घंटे
- सेंट्रल मुंबई-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस पांच घंटे
- अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस सचखंड एक्सप्रेस (सोमवार को आने वाली) 21घंटे
- अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस सचखंड एक्सप्रेस (मंगलवार को आने वाली) 8.35 घंटे
- नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस (सोमवार को आने वाली) 20.50 घंटे
- नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस (मंगलवार को आने वाली) 16 घंटे
- डॉ. आंबेडकर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साढे पांच घंटे
- भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे
- हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस सवा पांच घंटे
- चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 13.15 घंटे
- चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे
- मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सात घंटे
- रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस पांच घंटे
- योगनगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे
- अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस साढ़े दस घंटे
- जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे
- कटिहार-अमृतसर विशेष एक्सप्रेस आठ घंटे
26 trains running late in Delhi area due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/bzayywzBwN
— ANI (@ANI) January 2, 2024
also read: सर्दियों में बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए खिलायें ये सुपरफूड