जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से 9वीं तथा 11वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की अधिसूचना जारी की गई है।
पलवल के उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर की कक्षा 9वीं और 11वीं में रिक्त स्थानों पर लेटरल एंट्री टेस्ट-2026 के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2025 तक बढ़ाई गई है।
अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के वेबपोर्टल के कक्षा 9वीं के लिंक तथा कक्षा 11वीं के लिए लिंक पर जाकर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।