Thursday, May 1, 2025
Homeबिहारलालू यादव के पोस्ट से बिहार की राजनीतिक सियासत में हलचल, क्या...

लालू यादव के पोस्ट से बिहार की राजनीतिक सियासत में हलचल, क्या नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी

Bihar Politics: होली के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के द्वारा किए गए पोस्ट पर राजनीतिक सियासत में हलचल मचा दी है. लालू यादव के इस पोस्ट को लेकर आशंकायें जताई जा रही है कि वो नीतीश कुमार को अपने साथ आने को न्योता दे रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो के इस पोस्ट के पीछे बीजेपी और जेडीयू के बीच बढ़ती दूरियां और तेजस्वी यादव के द्वारा की गई बयानबाजी का कारण बताया जा रहा है.

क्या बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में फिर मचेगा बवाल 

होली की शुभकामनायें देते हुए लालू यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स पोस्ट में लिखा,  हर पुरानी बात भूलकर आओ करें नई शुरुआत। प्रेम और अपनत्व के भाव से समाज में हो हर बात! सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

लालू यादव के द्वारा किए गए इस पोस्ट ने ही हलचल मचा दी है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लालू यादव का ये पोस्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए किया गया है. वो नीतीश कुमार को एक बार फिर से महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं.

नीतीश कुमार कब पाला बदल दें कोई भरोसा नहीं

बीते दिनों ही तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं है कि वो कब अपना पाला बदल लें. हाल ही में कई मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू दोनों पार्टियों के विचार अलग-अलग देखे गए हैं. औरंगजेब, हिंदू राष्ट्र, बाबा बागेश्वर, होली और जुमे की नमाज जैसे मुद्दों पर BJP नेताओं के बयानों से JDU काफी असहज है. जेडीयू के नेताओं का मानना है कि इन मुद्दों पर बयानबाजी करने से नीतीश कुमार की छवि पर असर पड़ सकता है.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular