Sunday, July 20, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषरुठ जाएगी लक्ष्मी किचन में खत्म ना होने दे ये चीजें

रुठ जाएगी लक्ष्मी किचन में खत्म ना होने दे ये चीजें

Kitchen Vastu Tips: घर के रसोई घर को मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. मां अन्नपूर्णा को साफ-सफाई बहुत पसंद है. वास्तु शास्त्र में रसोई घर और मां अन्नपूर्णा से जुड़े कई नियमों के बारें में बताया गया है. इन नियमों का उल्लंघन करने पर मां लक्ष्मी रुठ जाती है.

सुख शांति के लिए घर में इन जगहों पर रखें मां अन्नपूर्णा की तस्वीर

रसोई की ऐसी चार चीजें हैं जिन्हें कभी खत्म नहीं होने देना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है और आय के स्त्रोत खत्म होने लगते हैं. इससे घर में बीमारियां फैलने लगती हैं और परिवार नई मुसीबत में फंसने लगता है.

Kitchen Vastu Tips: रसोई में कभी खत्म नहीं होनी चाहिए ये चीजें

शक्कर या चीनी- रसोई घर में कभी भी चीनी या शक्कर खत्म नहीं होने देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा होने से एक ओर से खाने में मिठास का आनंद नहीं मिलता है. वहीं दूसरी ओर परिवार के सदस्यों में सुख-शांति और आपसी स्नेह खत्म होने लगता है.

पानी- पानी के बिना जीवन संभव नहीं है. रसोई घर में हमेशा पानी होना चाहिए नहीं तो जीवन में संकट आने शुरु हो जाते हैं.

नमक- रसोई घर में हमेशा नमक होना चाहिए. नमक का रंग सफेद होता है जो चंद्रमा का प्रतीक होता है. चंद्रमा को ऐश्वर्य-वैभव का कारक माना जाता है. नमक के खत्म होने से परिवार संकट में फंसने लग जाता है.

हल्दी- हल्दी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. रसोई में हल्दी की मौजूदगी सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का प्रसार करती है. इससे परिवार के लोगों का भाग्य उज्जवल बनता है और बिगड़ रहे काम बनने लग जाते हैं. इसलिए रसोई घर में कभी भी हल्दी खत्म नहीं होनी चाहिए.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular