रोहतक में रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से ठेके पर काम कर रहे कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश का रहने वाले ओम प्रकाश के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 9 बजे मजदूर काम के लिए ट्रैक्टर से जा रहे थे, साथ में मालगाड़ी चल रही थी उसी दौरान ट्रैक्टर से उछल कर ओम प्रकाश रेलवे ट्रैक पर जा गिरा और वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर कर दी है।

वहीं घटना को लेकर जीआरपी ने बताया मालगाड़ी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई है। रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है।