Thursday, January 15, 2026
HomeहरियाणाKurushetra University : भौतिकी विभाग में दाखिले के लिए 15 जून तक...

Kurushetra University : भौतिकी विभाग में दाखिले के लिए 15 जून तक करें अप्लाई

कुरुक्षेत्र के भौतिकी विभाग के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया 23 मई से आरंभ हो चुकी है तथा विद्यार्थी 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुवि के प्रवक्ता ने बताया कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 26 जून को आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि भौतिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी भौतिकी विभाग में दो वर्षीय एमएससी कोर्स की 120 सीटों में दाखिले के लिए 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिला सम्बंधी जानकारी के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क भी गठित किया गया है। ऑनलाइन एडमिशन से सम्बन्धित जानकारी के लिए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं।

कुवि के प्रवक्ता ने बताया कि भौतिकी विभाग नैक से मान्यता प्राप्त ए-प्लस-प्लस ग्रेड कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित विभागों में से एक है।

 

RELATED NEWS

Most Popular