कुरुक्षेत्र जिला के गांव धंतौड़ी की बेटी गुंजन का केरल में विश्व की सर्वश्रेष्ठ धावक रही पीटी ऊषा की एकेडमी में चयन हुआ है। इस एकेडमी में खिलाड़ी गुंजन 800 मीटर दौड़ का प्रशिक्षण ग्रहण करेगी।
अहम पहलू यह है कि इस खिलाड़ी को तराशने में हरियाणा खेल विभाग के प्रशिक्षक चांद राम का अहम योगदान है। इतना ही नहीं खिलाड़ी गुंजन धंतौड़ी से रोजाना सुबह व सायं के समय अपने पिता प्रदीप कुमार के साथ अभ्यास करने के लिए द्रोणाचार्य स्टेडियम में पहुंचती है।
जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने खिलाड़ी गुंजन और उनके प्रशिक्षक चांद राम को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह खिलाड़ी निश्चित ही आने वाले समय में सराहनीय प्रदर्शन करेगी और देश के लिए मेडल जीतेगी। इस खिलाड़ी ने पिछले 3 सालों में खूब मेहनत की है, जिसके परिणामस्वरूप ही केरला राज्य में भारत की नहीं विश्व की सर्वश्रेष्ठ धावक रही पीटी ऊषा की अकेडमी में चयन हुआ है। इस अकेडमी में खिलाड़ी गुंजन को हर प्रकार की उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
प्रशिक्षक चांद राम ने खिलाड़ी गुंजन को बधाई देते हुए कहा कि इस खिलाड़ी से नर्सरी में अभ्यास कर रहे 50 से ज्यादा खिलाडिय़ों को भी प्रेरणा मिलेगी। यह सभी खिलाड़ी पिछले 3 सालों से सुबह और सायं के समय द्रोणाचार्य स्टेडियम में अभ्यास कर रहे है। इस नर्सरी की खिलाड़ी गुंजन 800 मीटर दौड़ में लगातार अभ्यास कर रही है। इनकी मेहनत के कारण ही गुंजन का चयन पीटी ऊषा एकेडमी केरल के लिए हुआ है।
उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रदीप कुमार के योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता। वह मोटरसाइकिल से अपनी बेटी को सुबह व शाम गांव धंतौड़ी से द्रोणाचार्य स्टेडियम में लेकर आए। इनकी बेटी गुंजन में कुछ कर गुजरने की लालसा कूट-कूट कर भरी हुई है। उन्होंने कहा कि अब उनकी नर्सरी के खिलाड़ी अच्छे परिणाम लाने के लिए तैयार हो चुके है।