कुरुक्षेत्र : पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ़ पेटू वासी वाल्मीकि बस्ती शाहबाद के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 जनवरी 25 को एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुखबीर सिंह, ईएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही सुनील कुमार व चालक सिपाही सिपाही प्रदीप कुमार टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में बराडा चौक शाहबाद के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त के आधार पर लाडवा चौक शाहबाद के पास से संदीप वासी अटवान जिला कुरुक्षेत्र को मोटरसाइकिल नंबर एचआर-05-बीसी-8051 सहित काबू किया था।
राजपत्रित अधिकारी के सामने संदीप की पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 13.08 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद हुई थी। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।
01 फरवरी 25 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी विशाल उर्फ़ पेटू वासी वाल्मीकि बस्ती शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।