Thursday, September 18, 2025
Homeशिक्षाKurukshetra University ने जारी की अंडर ग्रेजुएट वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट

Kurukshetra University ने जारी की अंडर ग्रेजुएट वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) द्वारा अंडर ग्रेजुएट (यूजी) वार्षिक पार्ट- III की परीक्षाओं की डेटशीट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की यूजी वार्षिक पार्ट- III की परीक्षाएं आगामी 15 मई से आरंभ करवाने का निर्णय लिया गया है।

ऑफलाइन मोड में होने वाली इन सभी परीक्षाओं में संबंधित केंद्रों व संस्थानों में ऑब्जर्वर व केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति भी की जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। 15 मई से ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली यूजी वार्षिक परीक्षाओं में बीए/बीएससी पार्ट- III (एनुअल सिस्टम), बीकॉम पार्ट- III (एनुअल सिस्टम), बीसीए पार्ट- III (एनुअल सिस्टम), शास्त्री पार्ट- III (एनुअल सिस्टम) की परीक्षाएं शामिल है।

RELATED NEWS

Most Popular