Sunday, April 27, 2025
Homeशिक्षाKurukshetra University : केयू ने जारी की यूजी एवं पीजी वार्षिक परीक्षाओं...

Kurukshetra University : केयू ने जारी की यूजी एवं पीजी वार्षिक परीक्षाओं में फार्म भरने की अधिसूचना, यहां पढ़ें-शेड्यूल

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र (Kurukshetra University) की परीक्षा शाखा द्वारा यूजी एवं पीजी (वार्षिक) परीक्षा मई-जून 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए फार्म भरने की अधिसूचना जारी की गई है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यूजी एवं पीजी (वार्षिक) प्राइवेट के लिए फुल पेपर, रीअपीयर, कंपार्टमेंट, एडिशनल, इंप्रूवमेंट, पूर्व छात्र के लिए परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा करने के लिए आईयूएमएस पोर्टल मई-जून 2025 परीक्षाओं हेतु 5 मार्च,2025 से खोला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र www.iums.kuk.ac.in पर जाकर प्राइवेट उम्मीदवार के पोर्टल के माध्यम से 4 अप्रैल तक बिना विलम्ब शुल्क अपने परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी 5 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच विलम्ब शुल्क नॉर्मल फीस के साथ लेट फीस 500 रुपए, 16 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच रुपए 1000, 26 अप्रैल से 05 मई के लिए 5000 रुपए, 06 मई से 15 मई के बीच लेट फीस 10000 रुपए तथा 16 मई से 20 मई 2025 के बीच लेट फीस 12000 के साथ फार्म भर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि दूरस्थ विद्यार्थी जिन्होंने जुलाई 2023 से यूजी/पीजी वार्षिक कार्यक्रमों के प्रथम वर्ष के फुल पेपरों में आईयूएमएस पोर्टल पर अपना नामांकन कराया था तथा वे अब रीअपीयर आने पर मई-जून 2025 के लिए अपने लॉगइन के माध्यम से प्रथम वर्ष के रीअपीयर श्रेणी में अपना फार्म भर सकते है। इसके लिए उन्हें www.iums.kuk.ac.in पर जाकर दूरवर्ती स्टूडेंट्स पोर्टल पर अपना रीअपीयर फार्म जमा करना होगा तथा इसके लिए परीक्षा शुल्क उपरोक्त की भांति रहेगा।

उन्होंने बताया कि जो प्राइवेट अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् डेट शीट के अनुसार परीक्षा फार्म जमा करेंगे, वे उन परीक्षाओं में शामिल होने का दावा नहीं करेंगे, जो उनके परीक्षा फार्म जमा करने से पूर्व आयोजित हो चुकी हैं। ऐसे अभ्यर्थी/अभ्यर्थी केवल शेष विषयों/पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में ही शामिल होंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को समय-समय पर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट संबंधी शेड्यूल को देखना होगा।

उन्होंने बताया कि सत्र मई-जून 2025 के लिए बी.एड. कार्यक्रम हेतु एडिशनल श्रेणी हेतु परीक्षा फार्म एवं शुल्क प्राइवेट माध्यम से प्राप्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्होंने बी.एड. प्रथम वर्ष/द्वितीय वर्ष/नियमित माध्यम/दूरस्थ माध्यम से उत्तीर्ण किया है तथा जो सत्र मई-जून 2025 के लिए बी.एड. के अंतर्गत अतिरिक्त श्रेणी हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने परीक्षा फार्म एवं शुल्क संबद्ध महाविद्यालयों के माध्यम से जमा करें, जिसके लिए विस्तृत निर्देश एवं कार्यक्रम बाद में अधिसूचित किए जाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular