Friday, April 4, 2025
Homeशिक्षाKurukshetra University : कुवि ने घोषित किया 13 परीक्षाओं का परिणाम

Kurukshetra University : कुवि ने घोषित किया 13 परीक्षाओं का परिणाम

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) की 13 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। रिजल्ट विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित पीजी डिप्लोमा इन वूमेन स्टडीज (एनईपी) पहला सेमेस्टर, बीएचएमसीटी 7वां सेमेस्टर (सीबीसीएस),  बीएचएमसीटी तीसरा सेमेस्टर (फ्रेश) नॉन-सीबीसीएस, एमएससी कंप्यूटर साइंस (सॉफ्टवेयर) पहला सेमेस्टर (री-अपीयर), एमएससी बॉटनी पहला सेमेस्टर (एनईपी),  एम.ए. (संगीत) पहला सेमेस्टर (फ्रेश) नॉन-सीबीसीएस, एम.ए. (संस्कृत) तीसरा सेमेस्टर, एम.एससी. (अर्थशास्त्र) ऑनर्स 5वां सेमेस्टर (एनईपी), एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर आईयूएमएस (रि-अपीयर), एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर नॉन-सीबीसीएस (रि-अपीयर) एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर (फ्रेश) (एनईपी) तथा बीएचएमसीटी प्रथम सेमेस्टर (नॉन-सीबीसीएस) (पुनः उपस्थिति) सीबीसीएस परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं।

इसके साथ ही मई 2024 में आयोजित एम.एससी. (अर्थशास्त्र) ऑनर्स चौथा सेमेस्टर (एनईपी) परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular