कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में परीक्षा शाखा द्वारा 17 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित बी.एड (4 वर्षीय एकीकृत) पहला सेमेस्टर, तीसरा सेमेस्टर, पांचवां सेमेस्टर व सातवां सेमेस्टर, बी.ए. (ऑनर्स) पहला सेमेस्टर (एनईपी) मेजर इन इकोनॉमिक्स, बी.ई.सी. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सातवां सेमेस्टर, एम.टेक. सिविल (स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग) पहला सेमेस्टर, बी.ए.एल.एल.बी (ऑनर्स) पांचवां सेमेस्टर, बी.एससी. शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल विज्ञान तीसरा सेमेस्टर (एनईपी), बी.टेक. मैकेनिकल सातवां सेमेस्टर, बी.टेक (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग) सातवां सेमेस्टर, बी.ए. (मास कम्युनिकेशन) तीसरा सेमेस्टर ( रि-अपीयर), एम.ए. (संगीत) दूसरा सेमेस्टर सीबीसीएस/ एनईपी (रि-अपीयर), बी.वोक (बैंकिंग वित्त सेवाएँ और बीमा) पहला सेमेस्टर, बी.टेक. सातवां सेमेस्टर (ईवीई), एम.ए. (राजनीति विज्ञान) तीसरा सेमेस्टर, (रि-अपीयर $ पूर्ण) का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
इसके साथ ही मई 2024 में आयोजित बी.एससी. (होम साइंस) चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।