कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में परीक्षा शाखा द्वारा 11 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि दिसम्बर 2024 में आयोजित एम.एससी. (कंप्यूटर साइंस) सॉफ्टवेयर प्रथम सेमेस्टर (एनईपी), बी.वोक टेक्सटाइल और फैशन डिजाइनिंग तृतीय सेमेस्टर, बी.वोक फैशन टेक्नोलॉजी, एम.ए. (अर्थशास्त्र) प्रथम (रि-अपीयर), एम.ए. (अर्थशास्त्र) तृतीय सेमेस्टर, फैशन अपीयरेंस डिजाइनिंग स्नातक सातवें सेमेस्टर,. एम.ए. (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) तृतीय सेमेस्टर (फ्रेश$रि-अपीयर) नॉन-सीबीसीएस,. वोकेशनल डिप्लोमा (खाद्य विज्ञान और गुणवत्ता नियंत्रण) प्रथम सेमेस्टर (रिअपीयर) दिसंबर, एम.एड. प्रथम सेमेस्टर (पुनः परीक्षा),. एम.ए. (सार्वजनिक प्रशासन) प्रथम सेमेस्टर (एनईपी) तथा बीएएलएलबी (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं।