Monday, September 22, 2025
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र पुलिस की बड़ी कारवाई : अवैध असलहा रखने के 5 आरोपी...

कुरुक्षेत्र पुलिस की बड़ी कारवाई : अवैध असलहा रखने के 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 देसी कट्टे बरामद 

कुरुक्षेत्र पुलिस अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग दर्शन में लगातार काम कर रही है। कुरुक्षेत्र पुलिस ने अवैध असलहा रखने के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पहचान अभिषेक उर्फ गोलू, गुरदीप सिंह, दीपक, विक्रम सिंह व मोहित वासीयान मटोर जिला कैथल के रूप हुई है। उनके कब्जे से चार देसी कट्टे व 4 जिन्दा रौंद व कार बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए अतिरिक्त अधीक्षक प्रतीक गहलोत ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, लखन सिंह, रामकुमार, मुख्य सिपाही ललित कुमार, गुरमीत सिंह व गाड़ी सरकारी के अपराध तलाश में जिंदल चौंक सैक्टर-3 के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक आरोपी विदेश में रहकर हरियाणा पंजाब में दूसरे सदस्यों से वारदात करवाता है। आज भी एक कार नंबर एचआर-64ए-6161 में चार आरोपी नाजायज हथियार व एम्युनिशन लेकर देवीलाल पार्क के पास खड़े हैं जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

सूचना पर पुलिस टीम देवीलाल पार्क की पार्किंग के पास पहुंची जहां पर मिली सूचना अनुसार एक कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार में बैठे चारों आरोपियों को काबू किया। पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक उर्फ़ गोलू, गुरदीप सिंह, दीपक व विक्रम वासीयान मटोर जिला कैथल बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर प्रत्येक आरोपी से 1/1 देसी कट्टा वह 1/1 जिंदा रौंद कुल 4 देसी कट्टे तथा 4 जिन्दा रौन्द बरामद हुए।

आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के एक और साथी मोहित वासी मटोर जिला कैथल को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

RELATED NEWS

Most Popular