कुरुक्षेत्र पुलिस ने फ़ोन पर धमकी देकर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जितेन्द्र उर्फ चीता वासी सारसा जिला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर 25 को थाना केयूके पुलिस को दी अपनी शिकायत में बारना जिला कुरुक्षेत्र वासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 29 अक्टूबर को उसके फ़ोन पर अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आई। फ़ोन करने वाले ने उसको बताया कि वह चीता बोल रहा है इसके बाद उसने 25 लाख रुपये मांगे और 2-3 दिन का समय दिया। जब उसने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उसको गोली से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच की गई।
31 अक्टूबर को थाना केयूके के अंतर्गत पुलिस चौंकी जोतिसर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार के दिशा-निर्देश में पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र उर्फ़ चीता वासी सारसा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।


