यातायात नियमों को ताक पर रखकर हुडदंगबाजी करने वालों को एक्शन होना तय है। ऐसे शरारती तत्वों कुरुक्षेत्र पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने जिला पुलिस में नाकाबंदी करके ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए थे। पुलिस अधीक्षक के आदेशों की पालना करते हुए जिला पुलिस का अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतू चेकिंग अभियान लगातार जारी है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेश में कहा था कि नाकाबंदी के दौरान बुलेट से पटाखे बजाने वाले, ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नम्बर प्लेट तथा संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच करें तथा नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करें। आदेशों की पालना में यातायात पुलिस सहित पुलिस की विभिन्न टीमें अलग-अलग एरिया में चैकिंग अभियान चला रही है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिंगला के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके चैकिंग अभियान लगातार जारी है। अलग-अलग एरिया में दिन और रात्रि को चेकिंग अभियान के तहत विशेष नाकाबन्दी करके वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।
जिला पुलिस द्वारा जनवरी माह में जिला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 10152 वाहन चालकों के चालान किए गए। जिनमें बुलेट से पटाखे बजाने वाले 11, बिना सीट बेल्ट 16, बिना नम्बर प्लेट/ बिना सिकोरिटी नम्बर प्लेट 651, ओवर स्पीड 3670, रॉंग पार्किंग 1428, लेन चेंज 1771, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 44, तथा बिना हेल्मेट के 2089 वाहन चालकों के चालान किये गए ।