कुरुक्षेत्र पुलिस ने हथियार के बल पर एनआरआई का अपहरण, लूट व मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने हथियार के बल पर एनआरआई का अपहरण, लूट व मारपीट के आरोप में हरदीप सिंह वासी रायपुर खुर्द जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 25 फरवरी को सतविन्द्र सिंह वासी धीन जिला अम्बाला ने बताया कि वह इटली में खेतीबाड़ी का काम करता है तथा उसके पास वहां की नागरिकता है। इस कारण वह कभी-कभी अपने गांव धीन में आता-जाता रहता है। 24 फरवरी को वह इटली से अपने गांव धीन आ रहा था। उसने दिल्ली एयरपोर्ट से अपने गांव धीन के लिए कार बुक की थी। जब वह एनएच-44 धन्तोड़ी के पास आया तो उसके पीछे से आ रही कार ने उसकी कार का रास्ता रोका। जैसे ही उसकी कार रुकी तो 5/6 लड़के आए और उसके कार चालक के साथ मारपीट की व उसको कार से नीचे उतारकर हथियार के बल पर अपनी कार में बैठा कर अम्बाला की तरफ चल दिए। इंडियन ऑयल डिपो अम्बाला कैंट के पास पहुंचकर उन लड़कों ने उसके साथ मारपीट की व उससे नगदी, मोबाइल व सारा सामान लूटकर उसे वहीं छोड़कर मौके से भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौपीं गई ।
2 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में पीएसआई जसबीर सिंह, उप निरीक्षक सुदेश, मुख्य सिपाही पवन कुमार, संदीप व नरेश कुमार की टीम ने एनआरआई का हथियार के बल पर अपहरण, लूट व मारपीट के आरोप में हरदीप सिंह वासी रायपुर खुर्द जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया।