कुरुक्षेत्र: हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि अब ब्रह्मसरोवर के आस-पास रेहड़ी और फड़ी नजर नहीं आएगी। इन लोगों को अब कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से 50 कार्ट उपलब्ध करवाई जाएगी। यह कार्ट सोविनियर और खाने-पीने के सामान के लिए दी जाएंगी। यह कार्ट ड्रॉ के माध्यम से केडीबी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा शनिवार को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड मानद सचिव कार्यालय में ब्रह्मसरोवर के आस-पास रेहडी व फहड़ी लगाने वाले लोगों तथा केडीबी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री ने ब्रह्मसरोवर के आस-पास रेहड़ी व फड़ी लगाने वाले लगभग 150 लोगों से बातचीत की और उन्हें केडीबी की तरफ से उपलब्ध करवाए जाने वाले कार्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस बैठक में फड़ी और रेहड़ी लगाने वालों ने अपनी सहमति व्यक्त की है।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि केडीबी को पावर ग्रिड की तरफ से सीएसआर स्कीम के तहत 50 कार्ट उपलब्ध करवाई गई थी। अब इन कार्ट को ड्रॉ के माध्यम से अलॉट कर दिया जाएगा। इसके लिए केडीबी ने आवेदन आमंत्रित कर लिए है और संभावना है कि आगामी 7 दिनों में यह कार्ट रेहड़ी चालकों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्ट केडीबी कार्यालय के सामने वाले क्षेत्र में ही लगाए जाएंगे। इसके साथ ही फड़ी लगाने वालों को भी केडीबी कार्यालय के सामने वाले क्षेत्र को चिन्हित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे ब्रह्मसरोवर के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा, स्वच्छता बनी रहेगी और कार्ट व फड़ी वालों की आय में भी इजाफा होगा।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने केडीबी की तरफ से नंदा स्मारक परिसर में बनाए गए पर्यटक सूचना केन्द्र का भी अवलोकन किया। यहां पर सभी कक्षों का निरीक्षण कर प्रशिक्षित किए गए गाईड से भी बातचीत की।
इस मौके पर केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, केडीबी सीईओ पंकज सेतिया, केडीबी सदस्य अशोक रोशा, डा. ऋषिपाल मथाना, डा. एमके मोदगिल, प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चौधरी, केडीबी सदस्य विजय नरूला, पंडित अनिल गौतम, एडवोकेट जसबीर सिंह, सैल्फ हैल्प ग्रुप से ममता सहित आदि उपस्थित थे।