कुरुक्षेत्र । जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में कुछ कर्मचारियों द्वारा लड़का होने की खुशी में बधाई के नाम पर पैसे लेने की शिकायतें मिली है। इस मामले की जांच के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा 4 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। अगर इस मामले में कर्मचारी दोषी पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने गत देर रात्रि एलएनजेपी अस्पताल में विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने सिविल अस्पताल के वार्डों में कुछ स्टाफ नर्सों का डयूटी ना देना, वार्डों की सफाई व्यवस्था ठीक ना होना तथा जच्चा-बच्चा वार्ड से बधाई के नाम पर पैसा लेने के मामले की जांच के लिए निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान वार्डों में सफाई व्यवस्था ठीक ना होने पर सीएमओ ने अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वार्डों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए और जहां कहीं भी कमियां है उन्हें ठीक किया जाए। इतना ही नहीं कर्मचारियों को चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
सीएमओ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जच्चा-बच्चा वार्ड से कुछ कर्मचारियों द्वारा लडक़ा होने पर पैसा मांगने की शिकायत की प्राथमिक स्तर पर जांच की गई है इस जांच के दौरान कुछ कर्मचारियों के नाम भी सामने आए है। इस मामले की तह तक जाने के लिए 4 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
इस नोटिस के जवाब के बाद नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और सरकार की हिदायतों के अनुसार सभी मरीजों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील की है कि सभी सेवाभाव से काम करे और पूरी मेहनत, लगन और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करे।