कुरुक्षेत्र की उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी एलिम्को संस्था के सहयोग से जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए ब्लॉक स्तर पर मूल्यांकन व पंजीकरण शिविर का आयोजन करेगी। यह शिविर 24 मार्च से 29 मार्च 2025 तक किया जाएगा।
उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि इस शिविर के तहत 24 मार्च को शाहबाद के माता शाकुंभरी देवी मंदिर में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और बैसाखी आदि उपकरण करवाए जाएंगे, 25 मार्च को लाडवा के बीडीपीओ कार्यालय में, 26 मार्च को बाबैन के बीडीपीओ कार्यालय में, 27 मार्च को पिहोवा नगरपालिका कार्यालय में, 28 मार्च को इस्माइलाबाद के बीडीपीओ कार्यालय में, 29 मार्च को थानेसर के रेडक्रॉस भवन में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र और बैसाखी आदि उपकरण करवाए जाएंगे।
रेडक्रॉस सचिव डा. सुनील कुमार ने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण करवाए तथा शिविर में अपने साथ परिवार पहचान पत्र, दिव्यांगता दर्शाने वाली फोटो, आधार कार्ड की प्रति, सीएमओ या सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सभी निर्धारण शिविरों के दौरान मौके पर आय रिहायशी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए हल्का सम्बन्धित पटवारी को नियुक्त कर सकते है।