Wednesday, January 14, 2026
Homeहरियाणाब्रह्मसरोवर पर गंदगी फैलाने पर 10 लोगों के किए चालान

ब्रह्मसरोवर पर गंदगी फैलाने पर 10 लोगों के किए चालान

कुरुक्षेत्र : नगर परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभय यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में ब्रह्मसरोवर के चारों तरफ गंदगी फैलाने वाले 10 लोगों और दुकानदारों के चालान किए है। इन लोगों पर 100 रुपए से लेकर 1 हजार रुपए तक का जुर्माना किया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

नप ईओ अभय यादव ने कहा कि उपायुक्त नेहा सिंह के आदेशानुसार और सीईओ केडीबी एवं डीएमसी पंकज सेतिया के मार्गदर्शन में नगर परिषद की तरफ से सोमवार को सुबह से लेकर सायं तक ब्रह्मसरोवर के अंदर और बाहर स्वच्छता अभियान के तहत चेकिंग करने की मुहिम चलाई गई। इस चैकिंग के दौरान कई लोग सडक़ों पर गंदगी डालते हुए पकड़े गए और कई दुकानदारों की दुकानों के बाहर गंदगी पाई गई। इसलिए सुबह से लेकर सायं करीब 10 लोगों के चालान किए गए है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर चैकिंग का अभियान निरंतर जारी रहेगा। जो भी व्यक्ति गंदगी करते हुए पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार थानेसर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता को लेकर किसी से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सभी लोगों से अपील की जा रही है कि शहर को स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।

RELATED NEWS

Most Popular