Thursday, September 19, 2024
Homeदेशपीएम मोदी की रैली को लेकर अभेद किले में तब्दील हुआ कुरुक्षेत्र,...

पीएम मोदी की रैली को लेकर अभेद किले में तब्दील हुआ कुरुक्षेत्र, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा

थीम पार्क कुरूक्षेत्र में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली को लेकर पुलिस द्बारा अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबन्ध किये गए हैं। रैली स्थल पर बहुस्तरीय सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है। जिसमें रैली स्थल के अन्दर और बाहर दोनों जगह बहु स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। रैली स्थल के दो किलोमीटर दूर तक एरिया में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। थीम पार्क में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रैली स्थल का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया। रैली आयोजकों ने भी रैली स्थल पर रैली प्रबंधों का जायजा लिया।

गौरतलब है कि शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आयोजित थीम पार्क कुरुक्षेत्र में आयोजित रैली में पधार रहे हैं। इस रैली के लिए पिछले एक सप्ताह से रैली स्थल को सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले रखा है और एंटी बम स्कॉड व डॉग स्कवॉड सहित पूरे रैली स्थल व आसपास इलाकों, होटलों सराय व धर्मशालाओं, होटलों, सरायों की लगातार जांच की जा रही है। एसपीजी ने भी रैली स्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाल लिया है। बिना मंजूरी और जांच के लिए किसी को भी रैली स्थल में आने की अनुमति नहीं दी जा रही। रैली स्थल के अदंर और बाहर सुरक्षा के प्रबंध और भी कड़े कर दिए गए। रैली स्थल के आसपास पुलिस, अर्ध सनिक बल सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। रैली स्थल और आसपास के इलाके सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रैली स्थल के बाहर पुलिस और सुरक्षा बलों के वाहन ही नजर आ रहे है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने थीम पार्क पहुंच लिया सुरक्षा का जायजा

एडीजीपी अम्बाला रेंज शिवास कविराज भापुसे, ला एंड आर्डर एडीजीपी संजय कुमार भा.पु.से. सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने रैली स्थल का दौरा कर रैली की सुरक्षा को लेकर किए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों सहित अन्य प्रबंधों का जायजा लिया गया । इस अवसर पर अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी व रैली स्थल सुरक्षा प्रबंधों से लेकर यातायात बारे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। रैली स्थल के पास आने वाले सभी एंट्री प्वाइंट होंगे सील।

रैली स्थल के अंदर और  बाहर भी पुलिस की ओर से कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया गया है। रैली स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी निगरानी व सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। जिसमें क्यूआरटी, क्यूआरटी टीमें विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा पुलिस विभाग के कर्मचारी व अधिकारी सादे कपड़ों में आने- जाने वालो लोंगों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है । जिला कुरुक्षेत्र से जुड़ने वाले सभी संपर्क मार्गों को मध्यरात्रि से सील कर दिया जाएगा। हर एंट्री प्वाइंट पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। रैली स्थल के अंदर भी बहु स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। जिसमें पुलिस का सिक्योरिटी विंग के जवान, एसपीजी व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular