पुलिस ने सीबीआई अधिकारी बताकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने सीबीआई अधिकारी बताकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में सुखदेव सिंह पुत्र साधा राम वासी मोज्दीनपुर जिला रूपनगर पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए कुरुक्षेत्र पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 मार्च को थाना सदर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में अमरीक सिंह वासी असमानपुर पेहवा ने बताया कि उसकी पुत्र वधु ने अपने पैतृक गांव की जमीन मार्च 2023 में बेच दी थी। कुछ समय बाद उसकी पुत्रवधू ने बेची गई जमीन के पैसों से पेहवा में कुछ जमीन खरीद ली तथा बचे हुए पैसे अपने खाता में जमा किए हुए थे। 17 जून 2023 उसका बेटा व पुत्र वधु अम्बाला गए हुए थे। उसी समय उसके घर पर 3/4 व्यक्ति आए और अपने आप को सीबीआई के अधिकारी बताया।
उन्होंने बताया कि उसकी पुत्रवधू ने गलत तरीके से सरकारी जमीन पंजाब में बेची है। जिससे सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा है। अगर उनको जेल जाने से बचना है तो पैसे सरकारी खाते में जमा करा दे। उसके बाद वह उसको अम्बाला ले गए जहां से उसकी पुत्र वधु को डरा-धमका कर बैंक ले आए। उन सभी ने मिलकर उसकी पुत्रवधू से 10 लाख कैश तथा 21 लाख आरटीजीएस करवा लिए। दिनांक 19 जून 2023 वह दोबारा आए और 10 लाख आरटीजीएस करवाकर चले गए। कुछ समय बाद एक ब्रेकिंग न्यूज से उनको पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई। 22 अगस्त को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के उप निरीक्षक गुलाब सिंह की टीम ने मामले के आरोपी हिम्मत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था।
20 अक्टूबर को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी सुरेंद्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक गुलाब सिंह की टीम ने सीबीआई अधिकारी बताकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आरोपी सुखदेव सिंह पुत्र साधा राम वासी मोज्दीनपुर जिला रूपनगर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया।