कुरुक्षेत्र: जिले के शाहाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है जहां शहर के बराड़ा रोड पर स्थित अमर विहार कॉलोनी में देर शाम बंद पड़े घर में संदूक से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनूसार जलूबी गांव निवासी राकेश ने दावा किया है कि ये शव उनके पिता नराता राम का है जिनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी। मृतक के बेटे राकेश ने बताया कि उनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे और कुछ समय पहले ही वो रिटायर हुए थे।
आठ महीने पहले हुआ था लापता
राकेश ने बताया कि करीब आठ महीने पहले अप्रैल में उसके पिता अचानक लापता हो गए थे। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को भी दी थी। जिसके बाद आज पुलिस से उन्हें सूचना मिली कि पुलिस को अमर विहार कॉलोनी में एक बंद घर से संदूक में शव मिला है। सूचना पाकर वो मौके पर पहुंचा और अपने पिता के शव की शिनाख्त की।
परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
उधर, थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच से लग रहा है कि कई महीने पहले व्यक्ति की हत्या करके शव को संदूक में डालकर बंद घर में छुपा दिया गया। शव की शिनाख्त करना मुश्किल है, लेकिन राकेश इस शव को अपने पिता के होने का दावा कर रहा है। परिजन भी हत्या की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।