Thursday, April 10, 2025
Homeदेशकुलदीप बिश्नोई ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक पद छोड़ा, बोले-...

कुलदीप बिश्नोई ने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक पद छोड़ा, बोले- मुझे लोगों पर नहीं दिलों पर राज करना है

Haryana News : अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा- कि “शहंशाही नहीं ईसानियत अदा कर मेरे प्रभु , मुझे लोगों पर नहीं दिलों पर राज करना है।”

उन्होंने कहा,  मैंने ईमानदारी से पिछले 12 वर्षों से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। निजी कारणों की वजह से अब मैं संरक्षक पद से त्यागपत्र दे रहा हूँ। सभी साधु संतों और समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने स्व. चौ. भजनलाल जी के बाद मुझ पर विश्वास जताया। समाज के लिए आगे भी मैं 24 घंटें तैयार रहूंगा।

उन्होंने कहा, समाज के सभी प्रभुद्जनों से सलाह मशवरा करके बिश्नोई समाज के सिरमौर मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद जी को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक मनोनीत करता हूँ। स्वामी रामानंद जी का पूरा जीवन समाज कल्याण को समर्पित रहा है। महासभा के संरक्षक के रूप में उनका सुशोभित होना समाज के लिए गर्व का क्षण है। गुरुजी के चरणों में नमन और शुभकामनाएँ।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular