Women day: आज दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर उन महिलाओं की चर्चा चारों ओर हो रही है जिन्होंने बल से दुनिया में अपना नाम कमाया है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने देश की 7 महिलाओं को अपना सोशल मीडिया अकाउंट संभालने की जिम्मेदारी दी है.
पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए देश की 7 महिलाओं की कहानी को शेयर किया है जिनमें से एक बिहार की रहने वाली अनीता देवी भी हैं. इस वक्त अनीता देवी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
मैं अनीता देवी, नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली हूं। मैंने जीवन में बड़े संघर्ष देखे हैं। लेकिन मेरा हमेशा से मन था, अपने दम पर कुछ करने का। 2016 में मैंने खुद स्वरोजगार करने का निर्णय लिया था। उसी दौर में स्टार्ट-अप्स का इतना क्रेज बढ़ गया था। इसलिए 9 साल पहले मैंने भी… pic.twitter.com/DFrQ8sDJd2— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
जानिए कौन हैं अनीता देवी
अनीता देवी बिहार के नालंदा की रहने वाली हैं. पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर अनीता देवी की कहानी के बारें में लिखा गया है. पोस्ट में लिखा हुआ है, मैं अनीता देवी, नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली हूं. मैंने जीवन में बड़े संघर्ष देखे हैं. लेकिन मेरा हमेशा से मन था, अपने दम पर कुछ करने का. 2016 में मैंने खुद स्वरोजगार करने का निर्णय लिया था. उसी दौर में स्टार्ट-अप्स का इतना क्रेज बढ़ गया था. इसलिए 9 साल पहले मैंने भी अपनी माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना की.
आज मशरूम उत्पादन के जरिये मैं अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही हूं. मैंने ना सिर्फ अपनी राह आसान की है, बल्कि सैकड़ों महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर आत्मनिर्भर भी बनाया है. अब मेरी कंपनी किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक जैसी जरूरी चीजों को भी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराती है. आज इस कंपनी में काम करने वाली सैकड़ों महिलाओं को, आजीविका के साथ स्वाभिमान का जीवन भी मिल रहा है.
सैकड़ों महिलाओं को अपने मशरूम खेती से जोड़ा
बिहार सरकार की जीविका परियोजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की मदद से मैंने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया था. इसके बाद मैंने सैकड़ों महिलाओं को भी मशरूम की खेती से जोड़ा है. अब मेरा सपना है कि गांव की हर महिला अपने पैरों पर खड़ी हो. अभी जो मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान हुआ है, उसके बाद मैं मखाने से जुड़े काम के बारे में भी सोच रही हूं.