Monday, March 17, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषजानिए कब से शुरु हो रहा है हिंदू नववर्ष

जानिए कब से शुरु हो रहा है हिंदू नववर्ष

Hindu New Year 2025 : हिंदी पंचाग के अनुसार पहले महीने चैत्र की शुरुआत हो चुकी है. चैत्र की शुरुआत के साथ ही बसंत ऋतु की समाप्ति हो जाती है और गर्मी की शुरुआत हो जाती है. हिन्दुओं के लिए चैत्र महीना बहुत खास होता है क्योंकि इसी महीने के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. 15 मार्च से चैत्र महीना शुरु हो चुका है जो कि 12 अप्रैल तक जारी रहेगा.

इस दिन से शुरु हो रहा है हिंदी नववर्ष (Hindu New Year 2025)

30 मार्च चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को है. इसी दिन से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत हो रही है. हिंदू नववर्ष के दौरान सूर्य देव और चंद्र देव दोनों मीन राशि में विराजमान रहते हैं. माना जाता है कि जिस दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है उस दिन के स्वामी को राजा माना जाता है और हिंदू नववर्ष 2025 के मंत्री भी सूर्य हैं.

चैत्र महीने में सूर्य देव की उपासना

चैत्र महीने में सूर्य देव और मां दुर्गा की उपासना की जाती है. सूर्य देव की उपासना करने से पद प्रतिष्ठा बढ़ती है. जबकि मां दुर्गा की उपासना करने से सारी मनोकामनायें पूरी होती है.

 

चैत्र महीने में मनाये जाने वाले व्रत और त्योहार 

  • चैत्र माह प्रारंभ– 15 मार्च 2025
  • भ्रातृ द्वितीया- 16 मार्च 2025
  • भालचद्र संकष्टी चतुर्थी- 17 मार्च 2025
  • रंग पंचमी- 19 मार्च 2025
  • शीतला सप्तमी- 21 मार्च 2025
  • शीतला अष्टमी, कालाष्टमी- 22 मार्च 2025
  • पापमोचिनी एकादशी- 25 मार्च 2025
  • प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि- 27 मार्च 2025
  • सूर्य ग्रहण, अमावस्या- 29 मार्च 2025
  • गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि, हिंदू नववर्ष प्रारंभ- 30 मार्च 2025
  • रामनवमी- 06 अप्रैल 2025
  • कामदा एकादशी- 08 अप्रैल 2025
  • चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती- 12 अप्रैल 2025

 

हिंदू नववर्ष पर करें ये काम 
  • सुबह जल्दी उठें और स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें.
  • इसके बाद मंदिर की सफाई कर दीपक जलाकर पूजा करें.
  • देवी-देवताओं की आरती करें.
  • जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें.
  • श्रद्धा अनुसार गरीब लोगों में अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करें. मान्यता है कि दान करने से इंसान को जीवन में किसी भी चीज की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular