Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणाजानिए हरियाणा-पंजाब में कब खत्म होगा लू का सितम

जानिए हरियाणा-पंजाब में कब खत्म होगा लू का सितम

हरियाणा में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान अभी बढ़ेगा और लोगों को गर्मी का एहसास होगा. पंजाब में भी बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, हरियाणा में 26 जून तक मौसम में कोई बदलाव दिखाई नहीं देगा. 26 जून तक मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी हवाएं चलने और बीच-बीच हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके बाद 26 जून की रात को मौसम बदलने के साथ बारिश की संभावना भी बनती दिख रही है. वहीं 27 जून से प्री मानसून का सेकेंड फेज शुरू हो सकता है. जिसके साथ ही  तापमान में गिरावट आ सकती है.

हरियाणा में जुलाई के पहले सप्ताह में 3 जुलाई से मानसून आ सकता है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी ओर पंजाब में भी हीटवेब से राहत मिलने के आसार हैं. प्रदेश में 26 जून से पश्चिमी विक्षोम का असर दिखाई देगा जिससे प्री-मानसून की दस्तक होगी. पंजाब में जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून की एंट्री होगी.

RELATED NEWS

Most Popular