Saturday, March 15, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषजानिए कब से शुरु हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि

जानिए कब से शुरु हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि

chaitra navratri : साल में दो बार नवरात्रि मनाई जाती है. पहली चैत्र नवरात्रि और दूसरी शारदीय नवरात्रि. दोनों ही नवरात्रि का महत्व अधिक होता है. चैत्र नवरात्रि में भी मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है और इसका समापन रामनवमी के साथ होता है.

30 मार्च से चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) की शुरुआत

हिंदू पंचांग की माने तो इस साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर होगी. इस तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगा. इस साल चैत्र नवरात्र 30 मार्च, 2025 से शुरू होगा और इसका समापन 07 अप्रैल, 2025 को होगा.

                                                

यहां जाने पूजा-विधि

सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाये. घर के मंदिर या पूजा स्थल को अच्छी से साफ कर लें. जो भक्त नवरात्रि का व्रत रखते हैं वो माता दुर्गा के सामने व्रत का संकल्प लें. शुभ मुहूर्त पर  कलश को स्थापित करें. मां की विधिवत पूजा-अर्चना करें. नवरात्रि के पहले दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की जाती है. उन्हें चमेली के फूल, चावल, श्रृंगार की सामग्री, मिठाई, फल और कुमकुम अर्पित करें.

हर सुबह और शाम माता की आरती करें. आरती के दौरान मां को भोग लगायें. इस दौरान प्याज लहसुन का सेवन ना करें. घर पर सात्विक भोजन ही बनायें.

मां दुर्गा की पूजा के दौरा इस मंत्र का जाप करें

. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

ॐ जटा जूट समायुक्तमर्धेंन्दु कृत लक्षणाम।

लोचनत्रय संयुक्तां पद्मेन्दुसद्यशाननाम।।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular