Akshaya Tritiya 2025: हर साल बैसाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में आर्थिक स्थिति बेहतर होती है साथ ही धन संपत्ति की कभी कमी नहीं पड़ती है.
Akshaya Tritiya 2025: कब मनाई जाएगी अक्षय तृतीया
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर होगी. जबकि तृतीया तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर होगा. सनातन धर्म में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है. ऐसे में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. 30 अप्रैल के दिन पूजा का शुभ समय सुबह 05 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है.
जानिए सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने खरीदने का शुभ मुहूर्त 30 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 02 बजकर 12 मिनट तक है. 29 अप्रैल की शाम में भी आप सोना खरीद सकते हैं. इस दिन सोने की खरीददारी करना शुभ माना जाता है.
कैसे करें अक्षय तृतीया के दिन पूजा
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें.
- भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें.
- दीपक जलाएं, फूल चढ़ाएं और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.
- जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, जल और सोना दान करें.
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना, नए व्यापार की शुरुआत करना, विवाह करना, गृह प्रवेश करना और दान पुण्य करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा विशेष रूप से फलदायी मानी गई है. इस दिन नमक और जल से भरे हुए घड़े का दान करना बड़ा ही शुभ माना गया है.