Nothing (3a): फ्लिपकार्ट की ओर से नया धमाका ऑफर शुरु किया गया है. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड नथिंग ने अपना नया स्मार्टफोन नथिंग फोन 3(a) को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. जिसमें आप अपना पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर नया स्मार्टफोन नथिंग फोन (3a) पा सकते हैं.
Nothing (3a) को कैसे पुराने फोन के साथ एक्सचेंज करें
फ्लिपकार्ट गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू के अंतर्गत (GEV)के तहत, आप अपने पुराने एंड्रॉयड फोन (2020 के बाद के) या iOS (2018 के बाद के) फोन को Nothing (3a) के साथ बदल सकते हैं. इसके अतिरिक्त नथिंग फोन (3a) सीरीज़ को कम कीमत पर खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर लॉग इन करें, इस पर अपना डिलीवरी एड्रेस डालें. इसके बाद फिर आपको , ‘Buy with exchange का चुनाव करना होगा और अपना पुराना डिवाइस चुनें. इस पर एक्सचेंज वैल्यू अपने आप लागू हो जाएगी और आप ऑर्डर दे सकते हैं. डिलीवरी के वक्त कोई अतिरिक्त जांच नहीं होगी.
नथिंग फोन (3a) के जबरदस्त फीचर
इस स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल-कैमरा सेटअप बेहतरीन तस्वीरें लेने में मदद करता है. स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट फोन को तेज बनाता है. Nothing (3a) में 6.77 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ अनुभव देता है. 5000mAh की बैटरी, 50W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और ये Android 15 (Nothing OS 3.1) पर रन करेगी. बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है.
फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट, स्मृति रविचंद्रन ने कहा ने बताया कि हम प्रीमियम तकनीक को किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, नथिंग फोन (3a) सीरीज को लॉन्च करके, हम ग्राहकों को अपने पुराने डिवाइस को अपग्रेड करने का एक आसान तरीका दे रहे हैं. ऐसे में फ्लिपकार्ट की बिना नो कॉस्ट ईएमआई, बैंक ऑफर्स और गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू प्रोग्राम के साथ, नथिंग फोन (3a) में अपग्रेड करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है.