Wednesday, April 23, 2025
Homeबिहारजानिए पटना-जयनगर नमो वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल और किराया

जानिए पटना-जयनगर नमो वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल और किराया

Patna Jaynagar Vande Metro: 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन (वंदे मेट्रो) का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगे. ये ट्रेन काफी खास बताई जा रही है जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. मात्र पांच घंटे के भीतर इस ट्रेन से पटना और जयनगर के बीच सफर तय कर सकेंगे.

Patna Jaynagar Vande Metro:  पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन की जयनगर से टाइमिंग

पटना और जयनगर के बीच यह ट्रेन मोकामा, फतुहा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी स्टेशन पर रूकेगी. यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे खुलेगी और 5:30 बजे मधुबनी पहुंची. यह ट्रेन सकरी स्टेशन से सुबह 5:45 बजे, दरभंगा 6:15 बजे, समस्तीपुर 7:25 बजे, बरौनी 8:45 बजे, मोकामा 9:24 बजे और पटना 10:30 बजे पहुंचेगी.

पटना से ट्रेन की टाइमिंग

पटना से ट्रेन शाम में  6:05 बजे खुलेगी. इसके बाद यह ट्रेन मोकामा 6:58 बजे, बरौनी रात 8 बजे, समस्तीपुर रात 9 बजे, दरभंगा रात 10:08 बजे, सकरी रात 10:38 बजे, मधुबनी रात 11 बजे और जयनगर स्टेशन रात 11:45 बजे पहुंचेगी.

जानिए कितना होगा पटना-जयनगर नमो भारत का किराया 

अभी पटना-जयनगर नमो भारत का किराया तय नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों का कहना है कि 150 से 250 रुपये के बीच किराया तय किया गया है. इसके सभी डिब्बे एसी चेयरकार है.

जानिए ट्रेन की खासियत

वर्तमान में नमो भारत रैपिड ट्रेन दिल्ली-मेरठ रूट पर सफलतापूर्वक दौड़ रही है. अब जल्द ही यह बिहार के रेलवे ट्रैक पर भी दौड़ेगी.  ट्रेन में कुल 12 से 16 कोच रहेंगे. 1000 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. 2000 से अधिक यात्री खड़े होकर भी इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular