Kanya Pujan: इन दिनों चैत्र नवरात्रि चल रही है. नवरात्रि में कन्या पूजन का बहुत अधिक महत्व होता है. कन्या पूजन के बिना नवरात्रि का पर्व अधूरा माना जाता है. कन्या पूजन करने से मां दुर्गा का आर्शीवाद प्राप्त होता है. इसके लिए 07, 09 या फिर 11 कन्याओं को आमंत्रित किया जाता है. उन्हें उपहार दिया जाता है, भोजन करवाया जाता है और फिर उपहार भेट की जाती है.
Kanya Pujan: कैसे करें कन्या पूजन
आमंत्रित की गई कन्याओं के पैर धुलवाकर आसान पर बैठायें. फिर सभी कन्याओं को कुमकुम और अक्षत का तिलक करवायें. पूजा करते वक्त “ॐ कौमार्यै नमः” मंत्र का जाप करते हुए पंचोपचार पूजा करें. देवी दुर्गा के हाथ से एक पवित्र फूल कन्या के हाथ में रखें. कन्याओं को चुनरी ओढ़ाये और फिर भोजन करवायें. कन्याओं को भोजन में हलवा, पूड़ी और चना भोग के रूप में अर्पित करें.
कन्याओं को उपहार में दे ये चीजें
कन्याओं को शृंगार का सामान जैसे चूड़ी, बिंदी, लाल रंग, पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सामान जैसे पेंसिल, कॉपी, बैग आदि दे सकते हैं. इसके साथ ही आप कन्याओं को दान दक्षिणा में पैसे भी दे सकते हैं. इस सभी चीजों को देने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और आपको कन्या पूजन का पूर्ण फल मिलता है. कन्याओं को दक्षिणा देते वक्त प्रार्थना करें और बोले “जगत की पूजनीय माता, आप हमारी पूजा स्वीकार करें.”
कन्या पूजन से मिलते हैं ये लाभ
- दरिद्रता दूर होती है.
- शत्रुओं पर विजय मिलती है.
- धन, आयु, विद्या और समृद्धि प्राप्त होती है.