K.K Pathak delhi: बिहार के शिक्षा विभाग में अपने कड़े तेवर को लेकर चर्चा में आए आईएएस अधिकारी केके पाठक का अब दिल्ली में तबादला हो गया है. खबर है कि बिहार में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात केके पाठक को दिल्ली में बड़ा पद मिला है. आइए जानते हैं दिल्ली में उन्हें कौन सा पद मिला है ?
K.K Pathak delhi: दिल्ली में केके पाठक को मिला ये पद
आईएएस अधिकारी केशव कुमार पाठक उर्फ केके पाठक को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. बिहार में मुख्य सचिव के पद पर तैनात रहे केके पाठक को केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय में विशेष सचिव (Special Secretary) के पद पर नियुक्त किए गए हैं. बिहार सरकार ने केके पाठक को बिहार सरकार ने 1 मई 2025 से केंद्र सरकार की सेवा में योगदान देने के लिए रिलीव कर दिया है. साल 1990 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक की सेवानिवृत्ति अब निकट है. ऐसे में उनके मूल काडर बिहार में लौटने की संभावना बहुत ही कम मानी जा रही है.
बिहार में सहज महसूस नहीं कर रहे थे
कुछ महीनों से केके पाठक बिहार में खुद को सहज महसूस नहीं कर रहे और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति चाहते हैं. इसी कड़ी में 18 अप्रैल को केंद्र सरकार ने उन्हें एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया था, लेकिन 26 अप्रैल को बिहार सरकार को नया आदेश मिला, जिसमें उनके पद को विशेष सचिव में अपग्रेड करने की सूचना दी गई.
1 मई को करेंगे पद ग्रहण
खबर है कि 1 मई 2025 को केके पाठक केंद्र सरकार में अपना नया पद ग्रहण करेंगे. उनके सख्त प्रशासकीय दृष्टिकोण और बेबाक रवैये के कारण केंद्र में भी उनसे बड़ी जिम्मेदारियों की अपेक्षा की जा रही है. आगे देखने को मिलेगा केके पाठक अपनी इस नई जिम्मेदारी को किस प्रकार निभायेंगे.