Friday, December 27, 2024
HomeKIA नई SUV भारत में करेगी लॉन्च, सिरोस SUV में पेट्रोल और...

KIA नई SUV भारत में करेगी लॉन्च, सिरोस SUV में पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन, जनवरी 2025 में कीमतो का होगा खुलासा

KIA अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच गैप को खत्म करने के लिए जल्द ही प्रीमियम फीचर्स और कई पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ एक नई सब-4-मीटर एसयूवी को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस अपकमिंग एसयूवी का नाम किआ सिरोस होगा, जिसे ब्रांड 19 दिसंबर 2024 को ग्लोबल लेवल पर पेश करने के लिए तैयार है।

कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी 2025 में करेगी, जिससे माना जा रहा है कि जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में ही इसका खुलासा होगा। डिलीवरी की बात करें तो जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। देश में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की अनऑफिसियल बुकिंग पहले ही स्टार्ट हो चुकी है।

पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन अवेलेबल

किआ सिरोस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ पेश करेगी। पेट्रोल वेरिएंट में दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें; एक 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट शामिल है। टर्बो-पेट्रोल यूनिट120bhp की मैक्सिमम पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 82bhp और 115Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है।

पहला इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसका डीजल यूनिट सोनेट वाले 1.5L इंजन से लैस होगा, जो 114bhp और 250Nm का आउटपुट प्रोड्यूस करता है। इसे दो ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक शामिल है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular