किआ मोटर्स इंडिया ने अपनी नई मिडसाइज SUV, किआ सिरोस को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस कार को सेगमेंट फर्स्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। सिरोस भारत में पहली सब-4 मीटर SUV है, जिसमें सभी सीटें वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल हैं।
नई किआ सिरोस में 60:40 स्प्लिट रिक्लाइन रियर सीट और पैनारोमिक सनरूफ जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS), 360-डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) जैसी सेफ्टी सुविधाएं भी शामिल हैं, जो इसे एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करती हैं। इसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी, और डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू हो सकती है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किआ सिरोस की डिजाइन कंपनी के ग्लोबल डिजाइन लेंगवेज को फॉलो करती है, और यह किआ कार्निवाल, किआ EV3 और किआ EV9 से प्रेरित है। यह किआ की भारतीय लाइनअप की पहली ICE कार है, जिसमें फ्लश टाइप डोर हैंडल्स दिए गए हैं। कार का एक्सटीरियर डिजाइन बॉक्सी और अपराइट SUV लुक को फॉलो करता है, जिसमें खड़ी LED हेडलाइट्स और एक अनूठी ड्रॉप-डाउन LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) दी गई है। किआ सिरोस में 16 और 17 इंच के एलॉय व्हील्स और स्टाइलिश टू-टोन ब्लैक और सिल्वर फिनिश रियर बम्पर जैसे फीचर्स शामिल हैं।