Rohtak News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) की महिला टेनिस टीम ने राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। देशभर की 150 टीमों के बीच हुए इस प्रतिष्ठित आयोजन में एमडीयू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11वां स्थान प्राप्त किया।
फाइनल मुकाबले में एमडीयू की टीम अंजली राठी, रैने सिंह और कनिका ने निर्णायक क्षणों में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उस्मानिया विश्वविद्यालय को 2-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कोच श्रवण कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में गजब की लगन और संयम दिखाया, जो इस ऐतिहासिक जीत का आधार बना।
टीम की इस बड़ी उपलब्धि पर एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत और खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह जीत विश्वविद्यालय के खेल उत्कृष्टता और खिलाड़ियों की निरंतर मेहनत का प्रमाण है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उम्मीद जताई कि एमडीयू भविष्य में भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।

