Sunday, February 23, 2025
HomeदेशIndian Railways : खाटू श्याम जी मेले के ल‍िए रोहतक के रास्ते चलेंगी...

Indian Railways : खाटू श्याम जी मेले के ल‍िए रोहतक के रास्ते चलेंगी ये स्‍पेशल ट्रेनें, देखें- पूरा शेड्यूल

Indian Railways : रेलवे द्वारा राजस्थान के सीकर जिले में 28 फरवरी से शुरू होने वाले खाटू श्याम मेला 2025 के यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस-रेवाडी एवं मदार-रोहतक-मदार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09637, रेवाडी-रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.03.25 से 16.03.25 तक (16 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 1 मार्च 2025 से 16 मार्च 2025 तक (16 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, माउन्डा, नीम का थाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 09639, मदार-रोहतक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 फरवरी 2025 से 16 मार्च 2025 तक (20 ट्रिप) मदार से प्रतिदिन 04.30 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 फरवरी 25 से 16 मार्च 2025 तक (20 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन 13.20 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर एवं अबोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular