Khan Sir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. इसी बीच बिहार के जाने माने मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में खान सर पाकिस्तान और पाकिस्तान के आर्मी चीफ पर खूब बरस रहे हैं.
Khan Sir: किसी के सामने निहत्थे को मार दिए
जब क्लास में खान सर बैसरन घाटी, पहलगाम और वहां हुई घटना के बारे में छात्रों को बता रहे हैं उस दौरान का ये वीडियो है. खान सर वीडियो में कह रहे हैं कि जाति-धर्म पूछा गया, हिंदू हो कि नहीं… कलमा पढ़ो. उसके बाद कई लोग कह रहे हैं कि आतंकवादी का धर्म नहीं होता है. कलमा कौन धर्म का आदमी पढ़ाता है? इतने में भी आंख नहीं खुल रहा है? एकदम शर्म-लिहाज घोलकर पी गए हैं. किसी के सामने निहत्थे को मार दिए. इससे कश्मीर में जो सबसे बड़ी समस्या आएगी, हम लोगों को जो जब धारा 370 हटा था तो इन चीजों को पटरी पर लाने में पांच साल लग गए.
बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी
खान सर ने कहा, कुछ आतंकवादी आए और लोगों को मार दिया. पाकिस्तान के जन्माए इन आतंकियों ने हमला किया. क्योंकि इनके बाप की औकात नहीं कि भारतीय सेना के सामने से लड़ें. इन लोगों ने निहत्थे को मारा. हमारे यहां कहा जाता है कि मां का दूध पिए हो तो सामने से लड़ो. किसी की शादी हुई है वो घूमने गया था. किसी के बच्चे ने अच्छा मार्क्स लाया तो घूमने चला गया था. अभी इलाज होगा अच्छे से. पाकिस्तान मरेगा. बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी.