कुरुक्षेत्र : हरियाणा खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा सीआर मॉडल पब्लिक स्कूल सेक्टर-32 में आयोजित राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम में खादी के प्रति जनजागरण और नए संकल्प का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
कार्यक्रम में पूरे हरियाणा के 3610 सरकारी एवं निजी स्कूलों के 1172129 विद्यार्थियों द्वारा खादी को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए धन्यवाद पत्रों को इंडिया बुक ऑफ अमेजिंग रिकॉर्ड्स में स्थान मिला। यह उपलब्धि न केवल प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि खादी आंदोलन को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम भी है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. बलप्रीत सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खादी केवल वस्त्र नहीं, बल्कि क्रांति है, आत्मनिर्भरता, स्वाभिमान और संस्कृति की पहचान है। यह कार्यक्रम न केवल खादी के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हुआ है, बल्कि हरियाणा को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान भी दिलाता है। खादी के प्रति जागरूकता का यह अभूतपूर्व अभियान आने वाले समय में आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूत आधार देने का कार्य करेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सीआर मॉडल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना और हरियाणवी नृत्य से हुई, जिसने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का मन मोह लिया। मंच का आकर्षक और ऊर्जावान संचालन कुलदीप हिन्दुस्तानी द्वारा किया गया।
इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने में हरियाणा खादी ग्राम उद्योग बोर्ड से डॉ. हरिप्रकाश, मोनिका, अनिल डागर, अनिल कुमार, प्रमोद, नगर निगम गुरुग्राम से मनप्रीत सिंह तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ. रणजीत सिंह, चेयरमैन सीआर मॉडल पब्लिक स्कूल, कर्नल संजय पांडे सलाहकार नगर निगम गुरुग्राम, डॉ. नरेंद्र सिंह डबास प्रिंसिपल सीआर मॉडल पब्लिक स्कूल, बुलंद आवाज वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्षा प्रिंका यादव और नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी शामिल रहे।

