Kesari 2: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और एस. माधवन अभिनीत फिल्म केसरी चैप्टर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों से लेकर सेलेब्स और राजनीतिक नेताओं की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. दमदार कहानी और शानदार अभिनय के बावजूद फिल्म को थोड़ी धीमी रफ्तार मिली है. हालांकि रिलीज के पहले ही दिन केसरी चैप्टर 2 ने साल 2025 की 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Kesari 2: पहले दिन केसरी चैप्टर 2 ने की इतनी कमाई
सेकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी चैप्टर 2’ ने रिलीज के पहले दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है. ये शुरुआती आंकड़ें हैं इनमें फेरबदल हो सकता है.
बनी साल की 5वीं बड़ी ओपनर फिल्म
फिल्म ने रिलीज के साथ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. छावा, सिकंदर, स्काई फोर्स और जाट के बाद केसरी चैप्टर 2 साल 2025 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.
इन 10 फिल्मों को चटाई धूल
7.50 करोड़ की ओपनिंग के साथ ‘केसरी चैप्टर 2’ ने साल 2025 की जिन फिल्मों को मात दी है उनमें ये शामिल हैं
- देवा-5.78 करोड़
- द डिप्लोमैट-4.03 करोड़
- बैडएस रवि कुमार – 3.52 करोड़
- इमरजेंसी-3.11 करोड़
- फतेह -2.61 करोड़
- मेरे हसबैंड की बीवी- 1.75 करोड़
- आजाद-1.50 करोड़
- लवयापा-1.25 करोड़
- क्रेजी-1.10 करोड़
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव-0.50 करोड़
अक्षय कुमार के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ
केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार ने वकील सी. शंकरन नायर का किरदार निभाया है. शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार को लेकर जनरल डायर को चुनौती दी थी. उनके किरदार में अक्षय कुमार के परफॉर्मेंस की तारीफ हो रही है.