रोहतक पुलिस अधीक्षक एसपी नरेन्द्र बिजारणिया ने कहा कि होली व धुल्हंडी के त्योहार के अवसर पर जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। त्योहार की आड में हुडदंगबाजी करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। होली पर्व के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त व्यापक प्रबंध किए हैं।
वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष बैरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी करके चेकिंग के आदेश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के लिए पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई गई है। असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त पाए जाने वालों पर कानून के अनुसार सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और रंगों का त्योहार मनाते समय उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की भी अपील की।
होली को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नियुक्त, जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने जारी किए आदेश
जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17(2) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 13 व 14 मार्च को होली एवं दुल्हंडी त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए है।
धीरेंद्र खड़गटा द्वारा जारी आदेश के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डिविजन संख्या 1 के कार्यकारी अभियंता राजेश सोनी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सिटी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, पंचायतीराज के एसडीओ गिरीश बत्तरा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, यमुना वाटर सर्विसिज के एसडीओ जगदीप दलाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सिविल लाइन पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की डिविजन-3 के एसडीओ आशीष चौहान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा आर्य नगर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग की डिविजन संख्या 9 के उपमंडल अभियंता मुकेश कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, लोक निर्माण विभाग की डिविजन संख्या 2 के उपमंडल अभियंता सुरेंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पीजीआईएमएस पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, निर्माण डिविजन संख्या 7 के एसडीओ संजीव कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अर्बन एस्टेट पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत भालौठ वाटर सर्विसिज डिविजन के एसडीओ उदयभान सांगवान को डयूटी मजिस्ट्रेट व सदर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता अशोक सरोहा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व आईएमटी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सांपला के उपमंडल अभियंता अनिल कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सांपला पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, पंचायतीराज विभाग कलानौर के एसडीओ अतुल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व कलानौर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, पंचायतीराज विभाग लाखनमाजरा के एसडीओ यादवेंद्र सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा लाखनमाजरा पुलिस थाना के एसएचओ पुलिस अधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग महम के उपमंडल अभियंता सुरजीत सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा महम पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी तथा मिकाडा के एसडीओ अनीश कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट व बहुअकबरपुर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश द्वारा जारी अन्य आदेश के तहत 13 मार्च को लाखनमाजरा में आयोजित होने वाले 75वें होला मोहल्ला उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत लाखनमाजरा के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश धीरेंद्र खडग़टा द्वारा जारी आदेश के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा डयूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सम्पर्क में रहेंगे।