भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चाओं में हैं। स्वर्गीय कोच रमाकांत आचरेकर की विरासत को याद करने वाले एक कार्यक्रम में सामने आए विनोद कांबली के एक वीडियो के बाद क्रिकेट जगत में उनको लेकर चिंता जताई गई थी। उस वीडियो में 52 वर्षीय कांबली काफी कमजोर और दुबले-पतले दिख रहे हैं, और तेंदुलकर के सहारे पर झुके हुए हैं। उस वीडियो में कांबली एक गाना भी गा रहे हैं और गाते समय उनकी जुबान काफी लड़खड़ा रही थी, जिससे उनकी स्थिति का पता चल रहा था।
विनोद कांबली की ये वीडियो आने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम कई दिग्गज खिलाड़ियों ने चिंता जताई और उनकी मदद के लिए इच्छा जताई है। इनमें से एक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव। कपिल देव का कहना है कि सबको कांबली का सपोर्ट करना चाहिए, लेकिन साथ ही उन्हें खुद को सपोर्ट करने पर भी ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
विश्व समुद्र ओपन के शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा, हम सभी उनका समर्थन करने के लिए मौजूद हैं। सुनील गावस्कर ने 1983 विश्व कप विजेता टीम की ओर से मुझसे पहले ही कहा है कि मैं अपनी ओर से उनकी मदद करूंगा, लेकिन उन्हें समर्थन देने की कोशिश करने से ज्यादा उन्हें खुद का समर्थन करना चाहिए। अगर वो खुद का ख्याल नहीं रखना चाहते तो हम उनका ख्याल नहीं रख सकते।
कपिल का यह बयान कांबली के बिगड़ते स्वास्थ्य और सेहत को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आया है, जिससे क्रिकेट जगत को काफी दुख पहुंचा है। 1990 के दशक में अपनी शानदार बल्लेबाजी शैली के लिए माने जाने वाले कांबली अब खुद को शारीरिक और भावनात्मक रूप से कमज़ोर स्थिति में पाते हैं।